खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड के भोया स्कूल मैदान में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से खेलो झारखंड वर्ष 2024- 25 प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, 20 सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप ने दीप प्रज्वलित कर किया.
खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर- 14 बालक एवं बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम दामू हाईबुरू व द्वितीय मानसिंह लेयांगी, बालिका वर्ग में प्रथम स्वीटी रानी लेयांगी, 200 मीटर में बिशु महाली व मानसिंह केराई, 400 मीटर की दौड़ अंडर 14 में प्रथम दीनबंधु जामुदा, 400 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम सुमित्रा लेयांगी व द्वितीय अंजली तियू, अंडर- 17 में 1500 मीटर दौड़ में राम तियू व अंतू हेंब्रम, अंडर-19 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में प्रथम दुर्गा गोप व बिशु माहली,100 मीटर दौड़ बालिका अंडर-19 में प्रथम आशा पूर्ति व वर्षा कुमारी विजेता रहे. इसके अलावा अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. जिसमें सफल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने प्रतिभागी स्कूली बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा जीवन और कैरियर संवारने के लिए अत्यंत जरूरी है.परंतु उसके साथ- साथ खेलकूद भी जीवन के लिए अति आवश्यक है. जो हमारे शरीर को स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाते हुए अनुशासित जीवन जीने की कला सिखाती है. वही प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य खेलकूद स्पर्धा से बच्चों में मानसिक, शारीरिक एवं भौतिक किरणों का विकास होता है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तपन सतपती, विद्यालय के प्राचार्य अर्जुन पूर्ति, बीपीओ राजेश खलखो आदि उपस्थित थे.