खूंटपानी: प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र चेंडेया गांव के टोला जुम्बुईया में एप्रोच रोड के निर्माण को लेकर रैयतों एवं ग्रामीणों संग खरसावां विधायक दशरथ गगराई ने बैठक किया. इस बैठक में एप्रोच रोड के निर्माण को लेकर आपसी सहमति बनाई गई.

इस दौरान विधायक ने झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को रूबरू कराया. साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि हेमंत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना उद्देश्य है. इसी उद्देश्य को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है.
वही अंचल अधिकारी रवि कुमार आनंद द्वारा ग्रामीणों को मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 हेतु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की उम्र होने वाले सभी जिसका मतदाता सूची में नाम नहीं है. उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ से संपर्क करने की अपील किया.
ज्ञात हो कि उक्त गांव जाने के लिए पहुंच पथ नहीं होने के कारण गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैठक मे मुख्य रूप से स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, बीडीओ जागो महतो, सीओ रवि कुमार आनंद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गयासुद्दीन, हरिचरण हेम्ब्रम, मानकी जोसेफ तियू, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, 20 सूत्री उपाध्यक्ष राहुल गोप, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मुकेश सिंह, रजनी बानरा, जयसिंह पुरती, पांडु बोदरा, ज्योति बोदरा, बिरसा तियू, गारदी पुरती आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur