खूंटपानी: प्रखंड के दोपाई व पुरुनिया में झामुमो की पंचयात स्तरीय बैठक आयोजित कर दोनों ही पंचायत समितियों का पुर्नगठन किया गया. बैठक में पहुंचे विधायक दशरथ गागराई ने पार्टी कार्यकर्ताओं से विस चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. साथ ही राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने की अपील की.
गागराई ने कहा कि पिछले दस वर्षों के दौरान खूंटपानी प्रखंड में हर क्षेत्र में विकास हुए है. गांवों में आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करा कर गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोडने का कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और कार्यकर्ताओं के बल पर ही जीत की हेट्रिक लगायेगी. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने झामुमोका दामन थामा. बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड अध्यक्ष डिंबु तियु, जय सिंह पुरती, भगवान बानरा, रजनी बानरा, दुर्गा चरण पाडेया, ज्योति बोदरा, राहुल गोप समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विरेंद्र जामुदा बने झामुमो के दोपाई पंचायत अध्यक्ष
झामुमो की दोपाई पंचायत समिति का पुर्नगठन किया गया, जिसमें विरेंद्र जामुदा को अध्यक्ष, सुभाष तियु व मुकरु मुंडारी को उपाध्यक्ष, बबलू बोदरा को सचिव, हरिश बोदरा व कृष्ण पांडेया को सह सचिव, विक्रम बोदरा को संगठन सचिव, लिटा सामड़ को कोषाध्यक्ष चुना गया. बैठक में झामुमो महिला मोर्चा की दोपाई पंचायत समिति का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से गीता मेलगांडी को अध्यक्ष, सरीता तियु, हेमवती पाडेया व मसुरी बोदरा को उपाध्यक्ष, मेचो चाकी को सचिव, सरस्वती जामुदा, गनोर तियु व सीनी तियु को सह सचिव, चांदु तियु को संगठन सचिव व सुरु तियु को कोषाध्यक्ष चुना गया.
जोन बांकिरा बने झामुमो के पुरुनिया पंचायत अध्यक्ष
बैठक में झामुमो की पुरुनिया पंचायत समिति का पुर्नगठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से जोन बांकिरा को अध्यक्ष, नरेश मेलगांडी व बिनोद बोदरा को उपाध्यक्ष, बागुन होनहागा को सचिव, पडाऊ कुदादा व डोबो पुरती को सह सचिव, लक्ष्मी पुरती को कोषाध्यक्ष चुनाव गया. 11 लोगों को कार्यसमिति में रखा गया है.