खूंटपानी Report By Ajay Kumar झामुमो प्रखंड कार्यालय पान्ड्राशाली में गुरुवार को एक बैठक संयोजक मंडली के प्रमुख डिम्बु तियू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पार्टी की ओर से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान के तहत प्रखंड के प्रत्येक पंचायत से 500 लोगों को पार्टी में जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें पूरे प्रखंड से 5 हजार कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य है.
ग्रामीण क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलेगा. सदस्यता के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी स्तर के नेता और कार्यकर्ता अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर करायेंगे. इसके साथ ही प्रखंड समिति का गठन कर लिया जाएगा. संयोजक प्रमुख डिम्बु तियू ने कहा कि खूंटपानी में झामुमो काफी मजबूत स्थिति में है. सीएम हेमंत सोरेन की लोकप्रियता सभी वर्गों में है. बूथ स्तर तक अभियान चलाकर नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ना है. इसके लिए डोर टू डोर सदस्यता अभियान चलेगा. मौके पर दुर्गा चरण पाड़ेया, राहुल गोप, जयसिंह पुरती, रजनी बानरा, राहुल बानरा, बबलू गोडसोरा, बिरसा तियू, प्राण लेयांगी, अर्जुन पुरती, सतीश पुरती आदि मौजूद थे.