खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत झामुमो के पुरूनिया पंचायत सचिव दुम्बी पुरती के सुपुत्र टापु पुरती का बीते शुक्रवार की रात अचानक तबियत बिगड़ने के कारण घर में ही निधन हो गया. वही शनिवार को सूचना मिलते ही खरसावां विधायक दशरथ गागराई सोनरो गांव पहुंचे. इसके बाद विधायक ने मृतक को श्रद्धांजलि दी. साथ ही आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोडसोरा, डिम्बु तियू, हाथी हाईबुरू, जयसिंह बोदरा आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन

विज्ञापन