खूंटपानी: प्रखंड के मटकोबेड़ा पंचायत भवन में सोमवार को झार महिला रेशम प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एवं जेएसएलपीएस के सहयोग से वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, विशिष्ट अतिथि बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा व पंचायत के मुखिया माधुरी हेम्ब्रम शामिल हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
इससे पूर्व अतिथियों का पारंपरिक रीति- रिवाज से स्वागत किया गया. इस आमसभा में वर्ष 2023- 24 का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया गया. वहीं 2024- 25 में 1.5 करोड़ का व्यापार करने का लक्ष्य रखा गया. साथ ही रीलिंग एवं स्पिनिंग केंद्र खोलकर रेशम के धागे का भी निर्माण करने का निर्णय लिया गया. कंपनी बीज का लाइसेंस लेकर बीजो का भी व्यापार एग्रीमार्ट के जरिए करेगी. साथ ही अगले वर्ष की कार्य योजना तैयार किया गया.
इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए झार महिला रेशम कंपनी से जुड़ना होगा और रेशम उत्पादन कर आय का स्रोत उत्पादन कर सुनहरा अवसर प्रदान कर सकते हैं. साथ ही आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सम्मान के साथ आगे बढ़ाने के लिए विशेष कर महिलाओं की हित में कई सारी योजनाएं चल रही है. मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम चंदन धनेश्वर, एफटीसी, सीइओ रणविजय, रमेश बोदरा, अमित होनहागा, बीओडी एवं शेयरधारक महिलाएं उपस्थित थीं.