खूंटपानी/ Ajay Mahato पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड के लोहरदा पंचायत के मतकमहातु गांव में प्रखंड प्रमुख सह जेबीकेएसएस सदस्य सिद्धार्थ होनहागा ने दीपावली के अवसर पर दो अनाथ बच्चों को साइकिल और आर्थिक मदद की.

विज्ञापन
साईकिल मिलने के बाद बच्चों के चेहरे पर अद्भुत खुशी दिखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान की गरीब स्थिति से उबरने के लिए एकमात्र उपाय शिक्षा है. इसके अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है. नशा पान की गंदी आदतों से अपने बच्चों को कोसो दूर रखने पर जोर दिया. मौके पर ग्रामीण मुंडा गंगाराम कांडेयांग, विश्वनाथ कांडेयांग, भूषण हेम्ब्रम, योगेन्द्र कांडेयांग, ललिता कुई, जेमा कुई आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन