खूंटपानी/ Ajay Mahato इंडिया गठबंधन के खूंटी लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण मुण्डा एवं खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को खूंटपानी प्रखंड का दौरा किया. इससे पूर्व कालीचरण मुंडा के खूंटपानी पहुंचने पर विधायक दशरथ गागराई ने बुके देकर स्वागत किया. इसके बाद कालीचरण मुण्डा व स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने एक बाइक पर सवार होकर खूंटपानी प्रखंड के लोहरदा, गुटुहातु, बड़ालगिया, पुरूनिया, सोनरो, भोया, दोपाई, कुस्तुईया, मटकोबेड़ा, जोंकोशासन ,बड़ाचिरू, सनचिरू, उनचुड़ी व होरलोर आदि गांवों का दौरा किया.
इस दौरान कालीचरण मुण्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी जाति धर्म और संप्रदाय को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी है. इसकी विचारधारा राष्ट्रीय भावना से प्रेरित है और राष्ट्र की आजादी में इस पार्टी और इससे जुड़े नेताओं का अहम योगदान रहा है. पिछले 10 सालों में मोदी सरकार जनता से किए वादे पूरा नहीं कर पाई है. राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा में जनता को न्याय की गारंटी दी है. मौके पर पूर्व मंत्री डीएन चांपिया, जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर दास, प्रमेन्द्र मिश्रा, प्रीतम बांकिरा, सुरेश सैंवैया, दुर्गा चरण पाड़ेया, बासंती गागराई, सकारी दोंगो, डिम्बु तियू, अजीत कांडेयांग, धर्मेंद्र बोदरा, रजनी बानरा, सतीश पूर्ति, अजय सामड, भगवान बानरा, ज्योति बोदरा, पांडु बोदरा, बिरसा तियू, हाथी हाईबुरू समेत काफी संख्या में झामुमो व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.