खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड के रुईडीह पंचायत के होरलोर में बानरा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य यमुना तियू शामिल हुए. पुरुष वर्ग 48 टीमों के बीच ब्रेकअप एफसी व सागुन ब्रदर्स के बीच खेला गया. जिसमें टाइब्रेकर से ब्रेकअप एफसी की टीम विजेता रही.

विजेता टीम को 80 हजार एवं उपविजेता रहे सागुन ब्रदर्स की टीम को 50 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. वही तीसरे स्थान पर रहे एसके करनगुटु की टीम को 30 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे एसकाई इलेवन की टीम को 20 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा पांचवे स्थान पर रहे ब्लैक बाबा जमशेदपुर व छठे स्थान पर रहे मतराडीह की टीम को 10- 10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया, जबकि 40 प्लस में 8 टीमों के बीच आयोजित फाइनल मैच एस आर एफसी व मनाय एफसी के बीच खेला गया. जिसमें पेनल्टी 2- 1 से एसआर एफसी की टीम विजेता रही. विजेता टीम को खस्सी एवं उपविजेता रहे मनाय एफसी की टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. वही तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहे टीमों को भी खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि फुटबॉल झारखंड का सबसे लोकप्रिय खेल है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेले सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, डिम्बु तियू, सकारी दोंगों, सतीश पूर्ति, पांडु बोदरा, अशोक मुंडारी, बबलू गोडसरा, रामचंद्र गोप, सुदराय पाड़ेया, सिंगराय बानरा, सिद्धेश्वर बानरा, अजीत कांडेयांग, बलराम बानरा आदि उपस्थित थे.
