खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासाहातु में शनिवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ आलोक रंजन महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसमें एएनसी जांच, एनसीडी, टीबी, हीमोग्लोबिन, नेत्र जांच, लेप्रोसी, मलेरिया आदि जांच की गई.

इस शिविर में पहुंचे 107 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराया. साथ ही जरूरतमंदों के बीच दवा का भी वितरण किया गया. शिविर में आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ की भी जानकारी लोगों को दी गई. इस दौरान प्रभारी डॉ आलोक रंजन महतो ने कहा कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है. उन्होंने मरीजों को गर्म पानी और गर्म खाना खाने के साथ- साथ रात्रि में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी मानिक चंद्र, ज्योति होनहागा, बीपीएम प्रकाश सिंह मुंडा, लेखा प्रबंधक जगदीश देवगम एवं प्रखंड के सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
