खुंटपानी Report By Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत भोया पंचायत के बींज गांव में शुक्रवार को जीपीडीपी के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा धनंजय हाईबुरू ने किया. विशेष ग्राम सभा में डीएमएफटी एवं सभी प्रकार के योजनाओं का चयन किया गया. वही अबुवा आवास व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को ग्राम सभा के माध्यम से चयन किया गया.
विज्ञापन
पंचायत के मुखिया दोनो उर्फ राकेश बांसिंह के द्वारा लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.मौके पर पंचायत सचिव अमन कुमार रवि, उप मुखिया सिदिऊ हाईबुरू, कृष्णा हाईबुरू, सोनाराम कुम्हार, बोल्डर कुम्हार, जल सहिया एवं आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन