खुंटपानी/ Ajay Mahato : खूंटपानी प्रखंड के केयाड़चालोम पंचायत में गुरुवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई. शिविर का उद्घाटन विधायक दशरथ गागराई, प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप, बीडीओ प्रभारी अमिताभ भगत व पंचायत के मुखिया मनीषा हाईबुरू ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी व लाभ देने को 21स्टॉल लगायें गए थे जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के निदान के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया.
शिविर में स्वास्थ्य विभाग,पशुपालन विभाग,कल्याण विभाग,आवास विभाग, जन्म -मृत्यु ,मनरेगा,बैंक आफ इंडिया,बिजली विभाग,पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था. विधायक दशरथ गागराई ने नवजात शिशुओं की मुंहजुठी करवायी. वही ग्रामीणों के बीच विधायक ने कंबल का वितरण किया.जबकि गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार देकर गोद भराई की रस्म अदा की.उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के जरिए सरकार की जन उपयोगि योजनाओ को सुगमता के साथ लोगों तक पहुंचाना है.
उन्होंने लोगों को इस तरह की कार्यक्रम में शामिल हो कर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान पे खड़े आदमी तक पहुंचाना है.मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया,प्रखंड प्रमुख डिम्बु तियू,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगों,अजीत कांडेयांग,अशोक मुंडारी,पांडु बोदरा,सतीश हाईबुरू,महावीर गौड़,जयसिंह बोदरा आदि उपस्थित थे.