खूंटपानी: प्रखंड मुख्यालय में गुरूवार को प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. इस शोक सभा में झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्वाजंलि दी गयी. साथ ही दिवंगत आत्मा के शांति की कामना की.
मौके पर श्री होनहागा ने कहा कि जगरनाथ दा दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए. उनके निधन से झारखंड राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन से जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई संभव नहीं है. वे झारखंड आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और लोकप्रिय नेता थे. उनके निधन से झारखंड ने एक कर्मठ और संघर्षशील नेता खो दिया. इस दु:ख की घड़ी में उनके परिवार के साथ पूरा झारखंड खड़ा है और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा है.
इस शोक सभा में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, उप प्रमुख सरिता दोंगो, सीडीपीओ शिला कुमारी, मुखिया राकेश बनसिंग, पंचायत समिति सदस्या बमेया चोडा, नंदी लेयांगी, साथ ही कर्मचारियों उपस्थित थे.