खूंटपानी: Ajay Mahato खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को खूंटपानी प्रखंड के केयाड़चालोम में 71 लाख रुपए की लागत से बननेवाले आठ कमरों के नए भवन की आधारशिला रखी. विधायक ने विधिवत रूप से फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर योजना का शुभारंभ किया. इससे पूर्व विधायक का पारंपरिक किया. आदिवासी रीति- रिवाज से माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया.
बता दें कि डीएमएफटी मद से इस विद्यालय का निर्माण कराया जएगा. वही विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन के अनुरोध पर उनके द्वारा विद्यालय के लिए नए भवन निर्माण की मांग रखी गयी थी. जिसे डीएमएफटी ने स्वीकृति प्रदान की है. उन्होंने कहा कि लोगों की मूलभूत जरूरतों को देख कर क्षेत्र में कई विकास योजनाएं विभिन्न मद की राशि से संचालित है. विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार भी राज्य के शिक्षा व्यवस्था और छात्रों के भविष्य को लेकर काफी गंभीर है. छात्रों को अच्छे माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके इसके लिए सरकार प्रयासरत है. छात्रों के लिए योजनाएं भी चल रही है. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो, मुखिया मनीषा हाईबुरू, अशोक मुंडारी, हाथी हाईबुरू, जयसिंह पुरती, सतीश पुरती, अर्जुन हेम्ब्रम, नागी सोय समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.