खूंटपानी/ Ajay Mahato : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बेसरा ब्रदर्स बांदागुटू-रूईडीह की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के समापन समाहरोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख सह जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य सिद्धार्थ होनहागा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्या यमुना तियु शामिल हुए. सोमवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मुंडाटांड सिनी व सरायकेला वर्सिज बांदागुटू-रूईडीह के बीच खेला गया. जिसमें पेनल्टी शूटआउट 3-1 से सिनी की टीम विजेता रही.
विजेता टीम को 10 हजार एवं उपविजेता रहे बांदागुटू की टीम को 8 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व अतिथियों ने फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. वहीं तीसरा और चौथा स्थान पर रहे टीमों को 5-5 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि माहली समाज द्वारा इस खेल का उद्देश्य अपना समाज, परंपरा, संस्कृति एकता को बचाए रखने के लिए आयोजन किया गया.
फुटबॉल खेल विश्व के लोकप्रिय खेल है,खेल के माध्यम से शरीर और मानसिक संतुलन स्वस्थ रहती है. नशा जैसे बुराई आदतों को जड़ से खत्म करें. नशा इंसान को बर्बाद कर देती है. वही जीप सदस्य यमुना तियु ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भविष्य को भी संवारने का प्रयास करें. खेल के क्षेत्र में भविष्य में हर संभव मदद करने का आश्वासन खिलाड़ियों को दिया. मौके पर मुखिया मालती तियु, उप मुखिया शिला बेसरा, कमेटी के अध्यक्ष अनिल बेसरा, अजित बेसरा, जय राम बेसरा, रूपेश माहली, राजू माहली, रोशन बेसरा एवं कमेटी के सभी समेत अन्य उपस्थित थे.