खुंटपानी/ Ajay Mahato : खूंटपानी प्रखंड के खीरी- चमकोदरिया में वाई एफसी की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया. गुरूवार को फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के खरसावां विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका तथा सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष राम रतन महतो शामिल हुए.प्रतियोगिता का फाइनल मैच खिरी व शांकोसाई के बीच खेला गया.जिसमें 1-0 गोल से खिरी की टीम विजेता रही.विजेता टीम खिरी को 13 हजार व खस्सी एवं उपविजेता रहे शांकोसाई की टीम को 8 हजार रुपए नगद राशि व खस्सी देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.
वहीं तीसरे व चौथे स्थान पर रहे टीमों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. 40 प्लस का फाइनल मैच सरायकेला टाईगर व रेंगेंबासा के बीच खेला गया.जिसमें विजेता रही सरायकेला टाईगर की टीम को खस्सी एवं उपविजेता रहे रेंगेंबासा की टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान संजय जारिका ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार खिलाड़ियों के लिए वैसा कोई भी कार्यक्रम नहीं चला रही है,जिसे की झारखंड के खेल प्रेमी साथी ही खेल से जुड़े,लोग के मन में भी संशय बनी रहती है.
आज खिलाड़ियों को प्रोत्साहन बढ़ाने की जरूरत है.ताकि स्पोर्ट्स में झारखंड का नाम रोशन हो सके.इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो,ऋषि दास,धनेरजय महतो,राजेंद्र कुमार तांती,लोदो जामुदा,पिंटू गोप आदि उपस्थित थे.