खुंटपानी/ Ajay Mahato : पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित पांच दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का सम्पन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया था.जबकि महिला वर्ग में चार टीमों ने हिस्सा लिया. वही 40 प्लस में 10 टीमों ने हिस्सा लिया. फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेंगों एफसी व शिवम एफसी के बीच खेला गया. जिसमें 2-0 गोल से रेंगों एफसी की टीम विजेता रही.
इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.विजेता रहे रेंगों एफसी की टीम को 70 हजार एवं उपविजेता रहे शिवम एफसी की टीम को 50 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.वहीं तीसरे स्थान पर रहे राजखरसावां की टीम को 30 हजार व चौथे स्थान पर रहे धाकड़ एफसी की टीम को 25 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.जबकि पांचवी स्थान से लेकर आठवीं स्थान पर रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं महिला वर्ग का फाइनल मैच संजू एफसी बेड़ामुंडा व टारगेट एफसी के बीच खेला गया. जिसमें बेड़ामुंडा की टीम 1-0 गोल से विजेता रही.
विजेता रहे संजू एफसी की टीम को 5 हजार एवं उपविजेता रहे टारगेट एफसी की टीम को 3 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.वही 40 प्लस का फाइनल मैच कांडेयांग एफसी व मतकमहातु एफसी के बीच खेला गया.जिसमें पेनल्टी शूटआउट 2-1 गोल से कांडेयांग एफसी की टीम विजेता रही. विजेता एवं उपविजेता टीम को खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया.मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू,बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगों,ज्योति बोदरा, अजीत कांडेयांग,अशोक मुंडारी, मुखिया हरिचरण हेम्ब्रम,मादुई कांडेयांग,रेंगसो हेम्ब्रम समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.