खारसावां/ Ajay Mahato पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड के दोपाई पंचायत के ठाकुरागुटु में आदिवासी ब्याॅज क्लब की ओर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसका समापन मंगलवार को हुआ. इसके मुख्य अतिथि खारसावां विधायक दशरथ गागराई रहे. इसमें कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया, जबकि 40 प्लस में 8 टीमों ने हिस्सा लिया.
फाइनल मैच जय भोले एफसी व ओम मां मंगला एफसी के बीच खेला गया. जिसमें 1- 0 गोल से जय भोले की टीम विजेता रही. इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया. प्रतियोगिता में विजेता रहे जय भोले की टीम को 60 हजार एवं उपविजेता रहे मां मंगला की टीम को 40 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया, जबकि तीसरे स्थान पर रहे आंसू एफसी की टीम को 20 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे अर्जुन एफसी की टीम को 10 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा 40 प्लस में तियू इलेवन सिंदरी की टीम को 10 हजार एवं उपविजेता रहे अजीत एफसी की टीम को 5 हजार नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कोई भी खेल हो खेल को खेल की भावना से खेलें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कई निर्णायक कदम उठा रही है. पहली बार राज्य में खेल नीति बनाई गई है. खेलों के माध्यम से भी नौजवान आगे बढ़े और अपने परिवार, राज्य व देश का नाम रोशन करें. मौके पर समाजसेवी बासंती गागराई, पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र बोदरा, मजदूर नेता सिकंदर जामुदा, अजय सामड, ज्योति बोदरा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.