खूंटपानी/ Ajay Kumar सेना के बिहार रजिमेंट से रिटायर्ड हो कर घर लौटे पश्चिमी सिंहभूम जिला के तीन जवानों का बासाहातु में भव्य स्वागत किया गया. खूंटपानी के बासाहातु गांव के शेखर हाईबुरु, तांतनगर प्रखंड के गंजिया गांव के अंकल आल्डा व चाईबासा के उलीजारी गांव के चकरो कुदादा करीब 24 वर्षों तक सेना के बिहार रजिमेंट में सेवा देने के बाद रिटायर हो कर शनिवार दोपहर लगभग एक बजे अपने घर पहुंचे.
तीनों ने एक साथ 24 जनवरी 2001 को बिहार के दानापुर स्थित बिहार रजिमेंट के हेड क्वाटर में ज्वॉइनिंग किया था. करीब 24 वर्षों तक देश सेवा करने के बाद 31 जनवरी 2025 को एक साथ तीनों सेवानिवृत हुए. गांव के लोग ढोल- नगाडा बजाकर तथा फूल- माला पहनाकर उनका स्वागत किया. तीनों जवानों के घर आने की खुशी में गांव के लोग फूलों से सजे एक स्कॉर्पियो के साथ साथ ढोल- नगाडा ले कर राजखरसावां स्टेशन परिसर पहुंचे थे. जवान के सम्मान में नाच गाना करते हुए उनके घर तक पहुंचे. पूरे रास्ते भारत माता के जयकारे लगाए गए. इसके बाद खूंटपानी के बासाहातु स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, भोया पंचायत के मुखिया राकेश बांसिंह, ग्राम मुंडा मंजीत हाईबुरू, दिनेश हाईबुरू,दुम्बी हाईबुरू आदि मौजूद रहे.