खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड अंतर्गत एकलव्य विद्यालय तोरसिंदरी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती के अवसर पर एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन आसरा के सचिव शिवशंकर पूर्ति, दिपीका चौधरी, विद्यालय के प्राचार्य गीतांजलि पान व पान्ड्राशाली ओपी प्रभारी मृणाल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
वहीं खेलकूद में फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो- खो, रिले रेस, 800 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़,100 मीटर दौड़, लंबी कूद आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें सफल प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि शिवशंकर पुरती ने कहा कि शिक्षा के साथ- साथ खेल का होना भी जरूरी है. खेल से मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही खेल से स्वस्थ भी रहते हैं. इसीलिए आप सभी बेहतर पढ़ाई के साथ- साथ खेल पर भी ध्यान दें.
विद्यालय के प्राचार्य गीतांजलि पान ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से प्रखंड स्तर से कामयाब होकर जिला स्तर फिर राज्य स्तर पर अपनी कामयाबी का परचम लहराते हुए आप राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखाते हुए अपने गांव व प्रखंड का नाम रोशन कर सकते हैं. मौके पर उप प्राचार्य शशि भूषण मालिक ठाकुर, बिरसा तियू समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थे.