खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड के दोपाई में शुक्रवार रात से दो दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम शुरू हो गई. जिसका उद्घाटन आजसू पार्टी के खरसवां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने फिता काट कर किया. इसके बाद गणेश वंदना के साथ नृत्य की शुरुआत हुई.
विज्ञापन
कलाकारों ने आदिवासियों के शिकार पंरपरा पर अधारित शबर नृत्य, महिषासुर वध, राजा हरिश्चंद्र के दान, राम लक्ष्मण पर आधारित सेतु बंधन, शिव पार्वती के तांडव नृत्य को जीवंत रूप देकर समां बांध दिया. बड़ी संख्या में दर्शक रात भर छऊ नृत्य का आनंद लेते रहे.
मालूम रहे कि दोपाई में हर वर्ष छऊ नृत्य का आयोजन होता आ रहा है. वही इस कार्यक्रम का समापन 26 मई को होगी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दर्शन सिंह हाईबुरू, राजेंद्र कुमार तांती, जीवन होनहागा, अभिषेक बानरा, पांडु हो आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन