खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत मटकोबेडा़ पंचायत के केन्दु लोटा में दशहरा मेला का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से सरायकेला- खरसावां के जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, भाजपा नेता गणेश माहली, खूंटपानी के पूर्व जिला परिषद सदस्य सानगी बानरा शामिल हुए.
वही जिलिंग ताड़ का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काटकर किया. इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बोदरा ने कहा कि भाषा संस्कृति ही हमारी पहचान है. इसे बचाए रखना हम सभी का कर्तव्य है. ऐसे कार्यक्रमों में एक दूसरे को मिलने का अवसर मिलता है. श्री बोदरा ने कहा कि खूंटपानी का दशहरा मेला यहां का ऐतिहासिक मेला है, जो पिछले कई सालों से हो रहा है. जहां हर जाति धर्म के लोग मेले का आनंद लेते हैं. सामाजिक एकता और अखंडता का प्रतीक है ये दशहरा.
वहीं भाजपा नेता गणेश माहली ने कहा कि मेले से जहां समृद्ध संस्कृति और प्राचीन परंपराओं का संरक्षण होता है. वहीं इससे आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है. मेले मनोरंजन का भी साधन है. उन्होंने कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुकी है. राज्य सरकार के गलत नीतियों के कारण झारखंड का हर वर्ग परेशान है.पिछले 10 साल में खरसावां के हर वर्ग को भी बर्बाद करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है. इसके बाद सभी अतिथियों ने मांदर की थाप पर सामुहिक नृत्य किया.
मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू, बबलू सोय, होपना सोरेन, प्रशांत महतो, मंगता गोप, माधुरी हेम्ब्रम, खुशबू हेम्ब्रम, रघुनाथ सिंहदेव, राकेश बांसिंह, धर्मेंद्र बोदरा, नारायण बानरा, कोकिल केशरी, बीर सिंह हेम्ब्रम, प्रकाश महतो, सतीश पुरती आदि उपस्थित थे.