खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पुरूनिया में कल्याण विभाग की ओर से स्कूली बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया. शनिवार को प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने साइकिल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वही वर्ष 2023- 24 बैच के आठवीं कक्षा के 72 विद्यार्थियों को साइकिल दी गई.
विज्ञापन
इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इससे दूर- दराज से पढ़ने के लिए स्कूल आने वालों बच्चों को काफी आसानी होगी. इससे ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को शिक्षा अर्जन करने में बढ़ावा मिलेगा. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विजय उरांव, मधु तियू, नीलेश कुमार, मध्य विद्यालय दोपाई, मध्य विद्यालय रंगरूई के प्रभारी, समेत बीआरसी कर्मचारी उपस्थित थे.
विज्ञापन