चाईबासा/ Jayant Pramanik सामाजिक कार्यकर्ता नारायण कांडेयांग नें खूंटपानी प्रखंड के नाजिर संतोष रजक के विरुद्ध पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. नाजिर ने डीलरों से स्टॉक/ वितरण पंजी में हस्ताक्षर के नाम पर एक एक- एक हजार रुपये की मांग करते वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
वायरल वीडियो में नाजिर द्वारा किसी मैडम के आदेश का हवाला देकर रूपये का वसूली करते देखे जा सकते हैं. साथ ही सदर सीओ का संदर्भ देकर ये कहते हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि दूसरे जगह इससे अधिक पैसे लेने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. वहां और अधिक पैसे लग रहे हैं. यह वीडियो टवीटर पर उपायुक्त एवं अन्य को टैग करते हुए वायरल किया है फिर भी अब तक किसी प्रकार की कारवाई नहीं हुई है इसिलिए उपायुक्त को लिखित पत्र देकर जांचोपरांत न्याय संगत कानूनी करवाई करने की मांग की है.
देखें video
सामाजिक कार्यकर्ता नारायण ने कहा की आज हमारे खूंटपानी प्रखंड में ऐसे ही भ्रष्ट पदाधिकारियों के कारण राशन लाभुकों को उनके हक़ का राशन नहीं मिल पा रहा है. साथ ही राशन में भी भारी कटौती देखने को मिल रहा है. टवीटर के माध्यम से शिकायत करने पर भी कोई खास करवाई नजर नहीं आ रही है. इस वीडियो के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि डीलरों एवं अधिकारियों के इन्हीं मिलीभगत के कारण ही आज प्रखंड में शिक्षित भ्रष्टाचार चरम पर है. जिसका भारी कीमत आम वंचित गरीबों को झेलना पड़ रहा है. मौके पर, बसंत महतो, बसिल हेमब्रोम उपस्थित रहे .