खूंटपानी : पश्चिमी सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत उलीराजाबासा पंचायत के कूदाबेड़ा मैदान में सोमवार को कांग्रेस पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से खूंटी लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कालीचरण मुंडा शामिल हुए. इस दौरान कालीचरण मुंडा ने कहा कि बूथ लेवल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण मेहनत के बल पर ही चुनाव में जीत हासिल की जा सकती है.कांग्रेस पार्टी का एक उद्देश्य और लक्ष्य के साथ काम करती है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित एवं समाज के दबे-कुचले गरीब जनता को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर तैयार रहने की बात कही. मौके पर प्रदेश सचिव छोटराय किस्कू, कुचाई प्रखंड अध्यक्ष फागु मुंडा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कोन्दो कुंभकार, सकारी दोंगों, मानसिंह मुंडा, अजीत कांडेयांग, अशोक मुंडारी, शंकर लोवादा, बलभद्र महतो, करन हेम्ब्रम, कुशल सामड, सुमित महतो, ईश्वर बानरा, अर्जुन बांकिरा, रेंगो पुरती समेत काफी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.