खूंटपानी/ Ajay Kumar गुरुवार को खूंटपानी प्रखंड के पांड्राशाली बाजार परिसर में कांग्रेस पार्टी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष सकरी दोंगो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन की मजबूती पर विचार- विमर्श किया गया. साथ ही कांग्रेस महिला संगठन का विस्तार बहुत जल्द करना, प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर पर संगठन को पुनः मजबूत करना एवं प्रत्येक पंचायतों में जनता दरबार आयोजित करना, इसके माध्यम से हर गांवों में मूलभूत सुविधा को पहुंचाने का कार्य करना आदि मुद्दों पर चर्चा किया गया.
विज्ञापन
मौके पर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष अशोक मुन्डरी, मोहन हेम्ब्रम, हरिचरण कुम्हार, रेंगो पुरती, मैक्यू बानरा, नरेश पुरी, मनोज दास, मानकी लामाय, विजय सिंह लेयांगी, जयपाल होनहागा, माझी होनहागा आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन