खुंटपानी/ Ajay Mahato : खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत दोपाई पंचायत के चुरुगुई फुटबॉल मैदान में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सकरी दोंगो की अध्यक्षता बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर एक बीएलए बनाना है तथा हर बूथ में पार्टी को मजबूती प्रदान करनी है. सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हम पार्टी हित के लिए अपनी ज़िम्मेदारी को निस्वार्थ भाव से निर्वहन करेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव में विजय हासिल करेंगे.
कार्यक्रम में मुख्य रूप प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी लोकसभा के पूर्व प्रत्यशी कालीचरण मुंडा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधन करते हुए कहा की पंचायत स्तरीय एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता ही पार्टी रीढ़ है, उनके बिना पार्टी अधूरी है.साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में लग जाने को कहा.उन्होंनें कहा कि खुंटी लोकसभा के पार्टी कार्यकार्ता हर पंचायत व गांव-गांव,घर-घर जाने का काम कर रही है. 2024 लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस को विजय बनाने का कमर कस ली है.वहीं विधानसभा प्रभारी राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही पूरे देश में महंगाई चरम सीमा पर है.
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है.आने वाले समय में जनता भाजपा को उखाड़ फेंकने का काम करेगी.मौके पर प्रदेश सचिव छोटराय किस्को,अशोक मुन्डरी,अजित कान्डेयांग,सयोब चम्पिया,राहुल जामुदा,माझी मुन्डरी,जीतराय जामुदा, अर्जुन जोंको,सोमा बोदरा,रेंगो पुरती,मानकी लामय,अमिर पुरती,कृष्णा जामुदा समेत प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष सह सभी प्रकोष्ट के कांग्रेस कार्यकार्ता उपस्थिति थे.