खूंटपानी/Ajay Kumar सरकार की ओर से मनरेगा योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर गांव- गांव सोशल ऑडिट कराया जाता है. इसके बावजूद भी बिचौलिया चंद पैसे बचाने के चलते मनरेगा कार्य में बाल मजदूर से काम करवा रहे हैं.


विज्ञापन
ऐसा ही मामला रविवार को खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत दोपाई पंचायत के बड़ा गम्हारिया में मनरेगा योजना के तहत डोभा निर्माण में देखने को मिला है. डोभा निर्माण में चिड़चिड़ाती धूप में स्कूली बच्चों को लगाकर कार्य कराया जा रहा है. फर्जी तरीके से मस्टर रोल में मजदूर का नाम चढ़कर पैसे निकालने की तैयारी की जा रही है. गांव के स्कूली बच्चों को काम पर लगाकर मनरेगा की राशि की बंदरबांट करने की तैयारी की जा रही है. वही इस संबंध में बीडीओ धनंजय पाठक को जानकारी देने बताया कि जल्द ही इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन