खूंटपानी मुख्यालय में विभिन्न पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी खराब पड़े नलकूपों की मरम्मति करने एवं विभिन्न पंचायतों में सौर ऊर्जा से संचालित खराब पड़े जलमीनारों को बनाने का निर्देश दिया गया. ताकि गर्मी में लोगों को पेयजल के लिए किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो.
साथ ही नई योजनाओं को लेकर भी विचार- विमर्श किया गया. मौके पर श्री होनहागा ने कहा कि सरकार पंचायतों के विकास के लिए संकल्पित है. जल जीवन हरियाली, पोखर, आहर, नल- जल एवं अन्य विकास योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सत्ता का विकेंद्रीकरण किया गया है. पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ होने से ही गांवों का विकास होगा.
इस बैठक में सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को सुचारू रूप से कार्यान्वयन एवं संचालन में सहयोग करने की अपील की गई. इसके अलावे सर्वजन पेंशन योजना में छूटे हुए लाभुकों को शत- प्रतिशत लाभान्वित करने, किसानों को केसीसी से लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया. श्री होनहागा ने कहा कि विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक समय पर और सुगमता के साथ पहुंचाना है.
इस दौरान जन- प्रतिनिधि और अधिकारी गांव- गांव जाएंगे, जनता के साथ संवाद करेंगे, उनकी समस्याएँ जानेंगे और समाधान करने की अपील की. इस बैठक में उप प्रमुख सरिता दोंगो, पंसस रीना होनहागा, पंसस बरेंदर हेम्ब्रम, पंसस मधु तियू, पंसस पाण्डु बोदरा, पंसस मेनका होनहागा, पंसस समुली कुई, पंसस राजश्री मेलगंडी, पंसस सुमित्रा बानरा, पंसस नन्दी लेयांगी, पंसस बमेया चोडा, गोविन्द हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.