खूंटपानी/ Ajay Mahato भाजपा खूंटपानी मण्डल की बैठक प्रखंड अध्य्क्ष सुदामा हाईबुरु की अध्यक्षता में हुई. जिसमें आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विचार- विमर्श किया गया. बैठक में मंडल प्रभारी पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी ने मंडल समिति की समीक्षा कर आगामी 8 और 9 सितंबर को मंडल के सभी बूथों में बूथ सशक्तिकरण हेतु बैठक करने को लेकर आवश्यक निर्देश शक्ति केंद्र के प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक को दिया.
साथ ही मंडल से वोट बढ़ाने के टिप्स दिए. बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा ने कहा कि झारखंड सरकार झूठ के सहारे जनता को ठगते हुए ओछी राजनीति कर रही है. पूरे राज्य में आज उत्पाद विभाग के 583 सिपाही को चुनने के लिए 5 लाख युवाओं से बहाली पर आवेदन लिया, लेकिन बग़ैर लिखित परीक्षा लिए शारीरिक जांच करवाया. जिसमें 12 झारखंडी युवा की मौत के आगोश में चले गए. जिसकी चिंता राज्य सरकार को एक रत्ती भी नही है. राज्य के मुख्यमंत्री उत्सव मनाने में व्यस्त हैं. इस सरकार को जनता की सुधि से कोई मतलब नही है. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग पलायन को मज़बूर रहेंगें. धीरे- धीरे बांग्लादेशी गुसपैठिये इस क्षेत्र में भी पैठ बनाना शुरू कर देंगे. मौके पर वरिष्ठ कार्यकर्ता मंगता गोप, कोकिल केशरी, नारायण सिंह बानरा, सिद्धेश्वर बानरा, मोहन बानरा, मुरुम तियु, लुपुंग हाईबुरु, सिद्धेश्वर हेम्ब्रम, मार्शल होंनहागा, मधुसूदन बोदरा, लखन कंडाईबुरु, सिंगराय तांती, सतारी तिउ, यादव चंद्र गोप, ढुलू राम हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.