खरसावां: खूंटपानी प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बिरसा किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो ने किया. इस दौरान विभिन्न गांव से पहुंचे किसानों ने केसीसी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया.
साथ ही वहीं विभिन्न बैंकों द्वारा 12 किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड योजना की स्वीकृति पत्र वितरण किया गया. मौके पर श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र में सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए किसान वैकल्पिक खेती की व्यवस्था करें. सरकार इसके लिए सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के विकास को लेकर संकल्पित है. इसके लिए सरकार शत प्रतिशत किसानों को केसीसी योजना से जोड़ने का लक्ष्य है. इस वर्ष कम बारिश होने के कारण फसल की स्थिति अच्छी नहीं है. जो चिंता का विषय है. वही प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल चंद्र महतो ने कहा कि कम अवधि वाली फसल लगाने की जानकारी देते हुए कहा कि किसान दलहन, अरहर, मूंग, उड़द, कुलथी, मूंगफली आदि की खेती करे. जबकि बीटीएम हरिश्चंद्र कालिंदी ने कहा कि ब्लॉकचेन लिंकेज के तहत सभी किसानों को पंजीकरण कर 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज मिलेगा.
इस दौरान मुख्य रूप से मटकोबेड़ा पंचायत के मुखिया माधुरी हेम्ब्रम, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक कृष्णा चंद्र लागुरी, बैंक ऑफ इंडिया भोया के प्रबंधन श्यामलाल गागराई, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष मींज, शारदा के शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार पिंगवा, प्रखंड कृषक सूचना सलाहकार समिति के अध्यक्ष बिरसा तियू, एटीएम अलका सुरेन, प्रिया ज्योति हेम्ब्रम, जयसिंह पुरती, दुर्गा चरण हेम्ब्रम समेत किसान मित्र आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन