खूंटपानी/ Ajay Kumar पश्चिमी सिंहभूम जिला के प्रखंड अंतर्गत तोरसिंदरी गांव में एक ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे सो रहे एक बच्चे को ट्रैक्टर चालक रौंद कर फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों में मातम छा गया है.


दरअसल पिछले दो दिनों से चैत्र पर्व के अवसर पर तोरसिंदरी गांव में रात्रि छऊ नृत्य का आयोजन किया गया था. जिसमें पाताहातु गांव निवासी तुराम लेयांगी (12) वर्षीय अपने बड़े भाई रंगिया लेयांगी के साथ छऊ नृत्य देखने के लिए मंगलवार देर शाम आया हुआ था. इस दौरान मौसम खराब होने के कारण पास में खड़ी एक ट्रैक्टर के ट्राली के नीचे जाकर बैठ गया. वही देर रात होने के कारण ट्राली के नीचे सो गया. जबकि उसका बड़ा भाई मेला घूमने चला गया. जहां देर रात अचानक ट्रेक्टर चालक बिना देखे गाड़ी लेकर चला गया. वहीं ट्राली के नीचे सो रहे बच्चे के ऊपर चक्का चढ़नें के कारण उसकी मौत हो गई. रात का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पान्ड्राशाली ओपी पुलिस को दी. इधर सूचना मिलते ही ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंची. वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेज दिया गया. साथ ही ट्रैक्टर चालक की खोजबीन शुरू कर दी गई है.
