खूंटपानी प्रखंड मुख्यालय और भोया के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. 9 वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है. योग दिसव का शुभआरंभ खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के द्वारा दीप प्रज्जलीप कर किया.
मौके पर श्री होनहागा ने कहा कि योग शरीर के लिए बहुत आवश्यक और लाभकारी है. योग से बच्चों के मानसिक शारीरिक और भावनात्मक विकास के लिए फायदेमंद है. योग करने से मानसिक तनाव और शरीर स्वस्थ रहता है. योग दिवस में लोगों के एलिमेंट्स के प्रतीकों का अर्थ लोगों में दोनों हाथों को मोड़ना जोड़ना योग का प्रतीक है. योग मुख्य चार प्रकार के होते है. राज योग, कर्म योग, भक्ति योग और ज्ञान योग.
इस दौरान योग दिवस पर प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, अंचल अधिकारी रवि कुमार आनंद, मुखिया राकेश बनसिंग, मुखिया माधुरी हेम्ब्रम, पंसस बामेया चोडा, पंसस राजश्री मेलगांडी, खूंटपानी सीएचसी डॉ0 सुस्मिता हेम्ब्रम, डॉ0 मंडल, डॉ0 लेयांग, योग शिक्षक अनंत प्रधान, पूर्णिमा महतो, सावित्री कुंकल, शिक्षक अर्जुन पूर्ति, आदि उपस्थित थे.