खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड के बादेया में सारना युवा संघ की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पुरुष वर्ग में 32 टीमों के बीच आयोजित फाइनल मैच हाड़ाम एफसी व एसएस ब्रदर्स के बीच खेला गया. जिसमें पेनल्टी शूटआउट के जरिये 3- 2 से हाड़ाम एफसी की टीम विजेता रही.
प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा प्रभारी उदय सिंहदेव ने विजेता टीम को 25 हजार एवं उपविजेता रहे एसएस ब्रदर्स की टीम को 8 हजार रुपए नगद राशि के साथ एक- एक खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं तीसरे स्थान पर रहे आदित्य स्पॉटिंग सरायकेला एवं चौथे स्थान पर रहे बीएमसी 11 की टीम को 9- 9 हजार रुपए के साथ एक- एक खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया.
40 प्लस का फाइनल मैच ऐलना स्पोर्टिंग एवं नाइट किंग गम्हारिया के बीच खेला गया.जिसमें 1- 0 गोल से ऐलना स्पोर्टिंग की टीम विजेता रही. विजेता टीम को 12 हजार एवं उपविजेता रहे नाइट किंग गम्हरिया की टीम को 8 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया, जबकि तीसरे स्थान पर रहे सरायकेला टाइगर एवं चौथे स्थान पर रहे उद्यान महाविद्यालय की टीम को 5- 5 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस दौरान बीजेपी पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा प्रभारी उदय सिंहदेव ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि सानो गोप, प्रखंड अध्यक्ष सुदामा हाईबुरू, पंचायत के मुखिया राकेश उर्फ दोनों बांसिंह, दोपाई पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र बोदरा, बड़ाचिरू पंचायत के मुखिया नरेन्द्र बानरा, झण्डा हाईबुरू, चिंता बांसिंह, बुधन सिंह गोप, कृष्णा बांसिंह समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.