खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड के बड़ाचिरू पंचायत अंतर्गत गिंडीमुंडी में बाल श्रम और बाल विवाह जैसे मुद्दों को लेकर सामाजिक संस्था एस्पायर की ओर से रात्रि शिविर लगाकर आदिवासी समाज के लोगों को जागरूक किया गया. बता दें कि आए दिन पश्चिमी सिंहभूम जिले में बाल मजदूरी और बाल विवाह जैसे मामलों में बढोत्तरी हो रही है. इसके रोकथाम एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस गंभीर समस्या को देखते हुए संस्था गांव- गांव शिविर लगाकर लोगों को जागरूकता कर रही हैं और बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में खूंटपानी प्रखंड में संस्था लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. जिसका उद्देश्य सभी बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है. इस मौके पर बड़ाचिरू पंचायत के मुखिया नरेंद्र बानरा, रुपेश सरकार, सपना पात्रो, लालसिंह गोप, सतारी होनहागा, मुक्ता जोंको, डूबलिया बानरा, चोक्रो बानरा, ग्रामीण मुंडा, शिक्षा प्रेमी समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.