खूंटपानी/ Ajay Mahato मंगलवार को आजसू पार्टी ने खूंटपानी प्रखंड के विभिन्न गांवों में जन जागरण पदयात्रा किया. पुरुनिया पंचायत अध्यक्ष जीवन सिंह होनहागा के नेतृत्व में आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के सोनरो, पुरुनिया, कुस्तुईया, दोपाई व लगिया में जन जागरण पदयात्रा किया.
इस कार्यक्रम में पहुंचे आजसू पार्टी के खरसावां विस प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि राज्य सरकार के वादा खिलाफी को लेकर आजसू पार्टी की ओर से प्रखंड के प्रत्येक गांव में जन जागरण पदयात्रा निकाली जा रही है. यह अभियान 6 सितंबर तक चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा चुनाव से पूर्व किए गए एक भी वादे पूरे नहीं हुए. जन जागरण पदयात्रा के माध्यम से आजसू पार्टी पूरे नहीं हुए उन वादों से जनता को अवगत कराने का काम कर रही है. राज्य सरकार का मकसद राज्य और राज्यवासियों का विकास होता है, लेकिन वर्तमान सरकार ने अपने ही लोगों को ठगा है. पंचायत से लेकर सचिवालय तक हर सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है. ऐसी सरकार को विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है. मौके पर हरिचरण पूर्ति बसंत पुरती, लालसिंह हाईबुरु, अर्जुन सामंत, सिंकू मुंडरी, सिकंदर पाड़ेया, मिचराय सामंत, धनश्याम बानरा, लोदो जामुदा आदि उपस्थित थे.