खूंटपानी (Ajay Mahato) पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत खूंटपानी प्रखंड के खिरी- चमकोदड़ी फुटबॉल मैदान में बड़ाचीरू पंचायत स्तरीय मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दर्शन सिंह हाईबुरू ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य कुलदीप बोयपाई, सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो, खरसावां विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सह विधान सभा प्रभारी संजय जारिका शामिल हुए.
इस दौरान केन्द्रीय सदस्य कुलदीप बोयपाई ने कहा कि राज्य में प्रखंड से लेकर जिला कार्यालय में लूट मची हुई है. झारखंडियों का तकलीफ सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ लोगों को ठगने का काम कर रही है. वहीं जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार राज्य के लोगों को नौकरी देने के बजाय बाहर के लोगों को नौकरी देने में लगे हैं. जो झारखंडियों के आशा के विरुद्ध है. पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार लूट खसोट का सरकार बन कर रह गई है. राज्य का राजा अगर कहे कि मेरी बात बीडीओ, सीओ भी नहीं सुनते हैं तो यह काफी दुर्भाग्य की बात है. इस दौरान विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा. पार्टी के नेताओं ने सभी को आजसू पार्टी का पट्टा पहना कर पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर राजेंद्र कुमार तांती, अभिषेक बानरा, पांडू जामुदा, पिंटू गोप, कृष्णा महतो, अनिल डे, प्रधान गोडसरा, रामलाल गोडसरा, प्रेम जामुदा, रवि बानरा, शिवचरण बानरा, चरण गोडसरा, रायमुनी मुदुईया, जोंगा गोडसरा, डिंपल जामुदा आदि उपस्थित थे.