खूंटपानी/ Ajay Kumar प्रखंड के बासाहातु फुटबॉल मैदान में आजसू पार्टी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष दर्शन सिंह हाईबुरू की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से आजसू पार्टी के सरायकेला- खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष राम रतन महतो और आजसू पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका शामिल हुए.
बैठक में आने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर विचार- विमर्श किया गया. साथ ही विधानसभा स्तरीय सम्मेलन पर भी रणनीति तय की गई. इस दौरान जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में झारखंडी जनता को जिस प्रकार से छला गया उसे झारखंड के जन मानस तक आजसू पार्टी पहुंचाने का काम करेगी. आजसू पार्टी जनता के मुद्दे पर गंभीर है. जिस प्रकार से वर्तमान झारखंड सरकार ने झारखंडियों को बेवकूफ बनाने का काम किया है. जनता 2024 के विस चुनाव में इसका मुंह तोड़ जवाब देगी.
वही खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में पूरे झारखंड प्रदेश में प्रखंड से लेकर जिला तक सरकारी दफ्तर में लूट मची है. आम आदमी का जीना हराम हो गया है. बिना चढ़ावा का कोई काम नहीं बनता है. वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में सरकारी दफ्तर लूट का अड्डा बना है. मौके पर जीवन होनहागा, राजेंद्र कुमार तांती, हरिचरण पूर्ति, मिचराई मुंडा, जॉन हाईबुरू, सोमाय हाईबुरू, संतोष तियू, करन कुमार, महाराणा सागर मुर्मू, जीवन सिंह बासिंह आदि उपस्थित थे.