खुंटपानी/ Ajay Mahato : खूंटपानी प्रखंड के बाच्चोमहातु विद्यालय परिसर में रविवार को आजसू पार्टी का पंचायत प्रभारियों का सम्मेलन सह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दर्शन सिंह हाईबुरू ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो,पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष राम लाल मुंडा,सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष सचिन महतो,कार्यकारी अध्यक्ष राम रतन महतो,खरसावां विधानसभा प्रभारी संजय जारिका शामिल हुए.
इस दौरान केन्द्रीय सचिव सत्यनारायण महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार झूठ बोल कर सत्ता में काबिज हुई हैं. अपना चुनावी घोषणा पत्र का एक भी काम नहीं किया. आजसू पार्टी हमेशा से काम पर विश्वास करता है ये सरकार के कार्यकाल में सरकारी दफ्तर में लूट मची हुई है.झामुमो सरकार में सिर्फ बाहरियों को लाभ मिल रहा है. खरसावां विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार झारखंडियों के लिए एक भी काम नहीं किया. झारखंड प्रदेश खनिज संपदा से भरा राज्य है और झारखंड पढ़े लिखे नौजवान रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं. झारखंड सरकार बाहर को लोगों को नौकरी दे रही हैं.
मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन कुमार महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार झारखण्ड के पढ़े लिखे नौजवान को नौकरी देने के बजाय बाहर के लोगों को नौकरी देने का काम कर रही हैं. खूंटपानी प्रखंड कार्यालय प्रभार के भरोसे चल रही है. यहां अब तक बीडीओ, सीओ,सीडीपीओ व एमओ का पद रिक्त पड़े है.ऐसे में विकास कार्य कैसे होगा.झामुमो की सरकार लोगों को सिर्फ योजनाओं के नाम से भ्रमित करने का काम कर रही है. 2024 का चुनाव पहुंचते ही हेमंत सोरेन को आबुवा आवास योजना की याद आ रही है.आजसू पार्टी ही झारखंड का विकास कर सकती है.
आजसू पार्टी के सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार झारखण्डी को ठगने का काम किया है.एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया चार साल पूरा हों गया चुनावी साल आने वाला है जनता का काम करने के बजाय झारखंडियों बेवकूफ बनाने का काम किया है. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के लगभग 200 कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का दामन थामा.अतिथियों ने सभी लोगों को पार्टी का पट्टा पहना कर स्वागत किया.
मौके पर खरसावां प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो,राजेंद्र तांती,अर्जुन सामड,कुलदीप बोईपाई, पूजा सामड,पिंटू गोप,अभिषेक बनरा,पांडू जामुदा,मिचराई मुंडा,कृष्णा जामुदा,लालजी जारिका समेत काफी संख्या में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.