खुंटपानी/ Ajay Mahato : पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पुरूनिया फुटबॉल मैदान में रविवार को आजसू पार्टी की एक बैठक प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार तांती के अध्यक्षता में हुई. जिसमें आगामी 26 नवंबर को दोपाई पंचायत में होने वाली प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सह मिलन समारोह को लेकर विचार- विमर्श किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष राम रतन महतो एवं खरसावां विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी सह खरसावां विधान सभा प्रभारी संजय जारिका उपस्थित थे.
इस दौरान सरायकेला खरसावां जिला के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष राम रतन महतो ने कहा कि झारखंड में पढ़े लिखे नौजवान रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं,और झारखंड सरकार इस पर ध्यान देने के बजाय नियोजन नीति के नाम पर राजनीति रोटी सेंकने में लगे हुए हैं. वही विधानसभा प्रभारी संजय जारिका ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार का कार्यकाल पूरा होने मात्र एक साल बचा है लेकिन चुनावी घोषणा का एक भी वादा पूरा नहीं किया है.
उन्होंने कहा कि नौकरी बाहर के लोगों को दिया जा रहा है.झारखंडियों के बारे में कोई चिंता नहीं है.उन्होंने कहा कि जनता आने वाले विधान सभा चुनाव में महा ठगबंधन सरकार को सबक सिखाने वाली है. झारखंडी जनता राजनीति को धीरे धीरे समझ रही है.मौके पर दर्शन सिंह हाईबुरू,अभिषेक बानरा,लोदो जामुदा,सिकंदर पाड़ेया,चारू चरण पाड़ेया,मारकुस पाड़ेया,सुनील पाड़ेया, पांडु जामुदा,लालजी जारिका, करन बानरा,संजय केशरी संतोष तियू,जीवन होनहागा आदि उपस्थित थे.