खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड के खूंटा गांव के एक 12 वर्षीय बच्चे की बिजली विभाग के लापरवाही से रविवार को मौत हो गयी थी. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने चाईबासा- सरायकेला मार्ग पर बच्चे का शव रखकर जाम कर दिया था.
करीब 6 घंटे के बाद देर रात वरीय पदाधिकारियों के साथ हुए वार्ता एवं समझौते के बाद पांच लाख रुपए मुआवजा राशि देने पर सहमति बनी. जिला मुख्यालय से आए पदाधिकारियों द्वारा तत्काल 25 हजार रुपए नगद राशि मृतक श्यामलाल बानरा के परिजनों को दी गई. वहीं कंपनसेशन के तौर पर 5 लाख रुपए एक महीना के अंदर देने का आश्वासन दिया गया. बिजली विभाग के लापरवाही दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई. इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीण क्षेत्र में बिजली तार काफी नीचे हो गए हैं. उन्होंने बिजली विभाग से पोल एवं तारों को दुरुस्त करने का मांग इसके बाद सड़क से जाम हटाया गया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई, सदर डीएसपी दिलीप खलखो, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, सदर बीडीओ पारुल सिंह, सदर थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, बिजली विभाग के जेई अजय हंस,पांड्रासाली ओपी प्रभारी सत्यम कुमार,मुखिया मालती तियु समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.