खूंटपानी/ Ajay Mahato प्रखंड के पुरुनिया पंचायत में सोमवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम आयोजित की गई. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने लोगों का संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग के लोगों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. झारखंड सरकार का फैसला है कि जरूरतमंद लोगों के कार्यों का निपटारा ऑन द स्पॉट किया जाए. इसी उद्देश्य से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को चला रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याएं अधिकारी सुने और उसके समाधान को लेकर उचित कदम उठाए.
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ- साथ लोगों से आवेदन भी लिए गए. शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. अतिथियों ने सभी स्टॉलों का मुआयना भी किया.
मौके पर प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, जिला परिषद सदस्य यमुना तियू, बीडीओ प्रभारी अमिताभ भगत, मुखिया मुक्ता बिरूली, दुर्गा चरण पाड़ेया, डिम्बु तियू, पोरेश बिरूली, सकारी दोंगों, अशोक मुंडारी आदि उपस्थित थे.