खरसावां/ Ajay kumar खूंटी लोकसभा सांसद काली चरण मुंडा ने लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक 2024 में हिस्सा लेते हुए झारखंड में रेल से संबंधित मामलों को उठाया. सांसद काली चरण मुंडा ने कहा कि मुझे उस संशोधन विधेयक में वैसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, जो चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनी रेलवे वर्क शॉप की बदहाल स्थिति को सुधार पाये. देश के आजादी के पूर्व 1923 में स्थापित सीनी वर्क शॉप में एक समय में करीब पांच हजार के आस- पास रेलकर्मी कार्य कर रहे थे. वर्तमान समय में उन कर्मिचारियों की संख्या घट कर कुछ सौ रह गयी है.
उन्होंने कहा सीनी रेलवे वर्क शॉप की मशीनें पुरानी हो गयी है और उत्पादन ठप सा हो गया है. क्या रेल मंत्री बता पायेंगे इस विधेयक से सीनी वर्कशॉप की सेहत पर क्या असर हो पायेंगे ? कोविड काल में राजखरसावां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18427/ 28 (आनंद बिहार एक्सप्रेस) या 18029/ 30 कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस का ठहराव बंद कर दिया गया है. खूंटी के सांसद काली चरण मुंडा ने कहा कि चक्रधरपुर- टाटा मेमु ट्रेन में लोग भारी भीड़ में सफर करने को मजबूर है. इस ट्रेन की कोच संख्या को सात से बढ़ा कर 12 किये जाने की आवश्यकता है.