खरसावां: खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को पत्र लिखकर जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में 75% स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया कराने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण करने को कहा है. सांसद द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर नहीं दिया जा रहा है, जबकि सरकारी स्तर पर निजी संस्थानों व उद्योगों में 75 % स्थानीय युवाओं को नियोजित करने का नियम लागु किया गया है. इसे सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया है.
खूंटी सांसद ने कहा कि पत्र में कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान बहुत सारे उद्योग से बहुत अधिक प्रदूषण पैदा किया जा रहा है, जिसका असर जीव जंतुओं के साथ साथ पर्यावरण पर भी पड़ रहा है. इसके कारण उन क्षेत्रों के ग्रामीण तालाब और कुआं के पानी का उपयोग नियमित जीवन के लिए नहीं कर पा रहे हैं.सांसद ने उपायुक्त से इस दिशा में आवश्यक कारवाई करने को कहा है.