खरसावां/ Ajay Kumar खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा अपनी पूरी टीम के साथ गुरुवार को तोरपा प्रखंड अंतर्गत दियांकेल पंचायत के मनहातू गांव के ग्रामसभा में पहुंचे. सांसद भी ग्रामीणों के साथ ग्रामसभा में बैठ गए और गांव के लोगों से बारी- बारी से उनकी समस्याओं से रू-ब-रू हुए. साथ ही सांसद गांव का भ्रमण कर वहां की सड़कें, जलश्रोतों और स्कूल की हालत को भी देखा.


ग्रामसभा को संबोधित करते हुए सांसद कालीचरण मुंडा ने गांव के किसानों से मेहनत कर खेतों को हरा- भरा करने का आह्वान किया. उन्होंने ग्रामसभा के लोगों को बताया कि रांची जिले के बेड़ो- मांडर के गांवों और तोरपा के गांवों की भौगोलिक स्थिति लगभग एक समान है. उन्होंने किसानों से बेड़ो- मांडर के किसानों की तरह ही मेहनत कर खेतों में फसल उगाने की अपील की. सांसद ने कहा कि खेती- बारी के लिए जिन सुविधाओं की आवश्यकता है, उसे पूरा किया जाएगा.
ग्रामसभा की बैठक में ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि उनका गांव खूंटी- सिमडेगा रोड से कुछ ही दूरी पर अवस्थित है, इसके बावजूद आज तक गांव में पक्की सड़क नहीं बनी. ग्रामीणों ने सांसद से खूंटी- सिमडेगा रोड से उयूर भाया मनहातू पांच किमी लंबी सड़क बनाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में कच्ची सड़क के कारण काफी परेशानी होती है. वहीं मनहातू से उयूर जाने वाली सड़क पर गांव के पास ही सरना गढ़हा पर पुल नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में मवेशियों को लाना- ले जाना और आवश्यक कामों से मनहातू से उयूर आने- जाने में काफी परेशानी होती है. सांसद ने आश्वासन दिया है कि इस पांच किमी लंबी सड़क को बनवाने की पूरी कोशिश की जाएगी. ग्रामसभा की बैठक में गांव के स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, चबुतरा की मरम्मत, सामुदायिक भवन का निर्माण कराने आदि आवश्यकताओं से ग्रामीणों ने सांसद को अवगत कराया. जिसके बाद सांसद ने ग्रामीणों को तमाम समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपने को कहा है.
सांसद ने ग्रामसभा में लोगों से नशापान से दूर रहने की अपील की. साथ ही बेहतर समाज निर्माण के लिए महिलाओं से आगे आने की अपील की. मौके पर कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव मो नईमुद्दीन खां, प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, रनिया प्रखंड अध्यक्ष जोन कंडुलना, सांसद प्रतिनिधि मो शमसुद्दीन अंसारी, विजय कुमार स्वांसी, मरियम आईंद, बबलु होरा समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
