खरसावां/ Ajay Mahato खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को सदन में खूंटी बाईपास का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि खूंटी भगवान बिरसा मुंडा की धरती है. वर्षों से बाईपास सड़क का निर्माण यहां की जनता की प्रमुख मांग रही है. उन्होंने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह सदन में किया.
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि इससे खूंटी की जनता को जाम से राहत मिलेगी. सदन को उन्होंने बताया कि खूंटी में चारों दिशाओं के औद्योगिक क्षेत्र से भारी वाहनों का प्रवेश होता है. जमशेदपुर, राउरकेला, चाईबासा और रांची से गाड़ियां खूंटी की मुख्य सड़क से प्रवेश कर गुजरतीं हैं. मुख्य सड़क पर वाहनों के भारी बोझ के कारण स्थिति भयावह हो जाती है. आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. इस कारण खूंटी बाईपास का निर्माण यथाशीघ्र कराया जाए.
विज्ञापन