खरसावां/ Ajay Mahato विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा को रविवार को ग्राम सभा द्वारा चयनित अवैतनिक हो भाषा वारंग क्षिति शिक्षकों को घंटी आधारित शिक्षक नियुक्त करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.

इसके माध्यम से बताया गया कि मानकी- मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट द्वारा हो भाषा वारंग क्षिति के विकास के लिए प्राथमिक मध्य एवं उच्च विद्यालयों में हो भाषा वारंग क्षिति लिपि के जानकार शिक्षकों का ग्राम सभा द्वारा चयन किया गया है, जो अक्टूबर 2023 से अब तक अवैतनिक कार्यरत हैं. वहीं वर्तमान सरकार द्वारा घंटी आधारित क्षेत्रीय हो भाषा शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. ग्राम सभा द्वारा चयनित हो भाषा एवं लिपि जानकार शिक्षकों को घंटी आधारित शिक्षक नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए. जो इतने दिनों से अवैतनिक है.
इस पर सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि आप लोगों की मांग जायज है. इसका में समर्थन करता हूं. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान भी किया जाएगा. मौके पर मेचो सोय, सुरेश सोय, सोमाय मुंडा, सिंगराय सोय, बुधनलाल सोय, मुन्ना सोय, संजय कुमार गोप आदि उपस्थित थे.
