खूंटी/ Ajay Mahato : शुक्रवार को लोकतंत्र बचाओ 2024 अभियान ने खूंटी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उपायुक्त से मांग की गई है कि खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों के 2024 लोक सभा चुनाव फॉर्म 17सी के भाग 1 को 4 जून से पहले सार्वजानिक किया जाए व इसकी प्रतियां उपलब्ध कराई जाएं. उपायुक्त की अनुपस्थिति में उनके कार्यालय में मांग पत्र दिया गया. मालूम रहे कि 2024 लोक सभा चुनाव के हर फेज़ में मतदान होने के कई दिनों बाद चुनाव आयोग द्वारा कुल मतों की संख्या को रिवाइज करके बढ़ौतरी की गयी.
इसे भी पढ़े
यह चुनावी प्रक्रिया व आयोग के विश्वसनीयता पर कई गंभीर सवाल खड़े करता है. इसलिए इस चुनाव में मतदान के अंत में प्रिसायिडिंग अफसर द्वारा अभिप्रमाणित किया गया फॉर्म 17सी का विशेष महत्त्व है. फॉर्म 17सी में बूथ में कुल मतदान की पुख़्ता जानकारी दर्ज होती है.नियमानुसार मतदान ख़तम होने के बाद प्रिसायिडिंग अफसर द्वारा हर बूथ एजेंट को यह फॉर्म भर के व अभिप्रमाणित करके दिया जाना है.
Subscribe our YouTube channel
लेकिन ज़मीनी सूचना अनुसार अनेक बूथों पर एजेंट को यह नहीं दिया गया है.काउंटिंग के दिन ईवीएम में दर्ज वोट व फॉर्म 17 सी में दर्ज वोट बराबर होना चाहिए. फॉर्म 17 सी को सार्वजानिक करना जीवंत और पारदर्शी लोकतांत्रिक व्यवस्था की एक आवश्यकता भी है.निर्वाचनों का संचालन नियम,1961 के नियम 93(2) के अंतर्गत, नियम 93(1) में उल्लिखित दस्तावेज़ों के अलावा,निर्वाचन से संबंधित सभी कागज़ात सार्वजनिक निरीक्षण के लिए उपलब्ध होने हैं और उनकी प्रतियां लोगों द्वारा आवेदन पर दिया जाना है.इसी नियम के आधार पर लोकतंत्र बचाओ 2024 अभियान के स्थानीय सदस्य बासिंग हेसा और बिनसय मुंडा ने माग किया है.