खूंटी: लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण मुण्डा गुरुवार को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक गांव उलीहातु पहुंचे. जहां भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सांसद श्री मुण्डा ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने झारखंड के आदिवासी समाज के लोगों के लिए जल- जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ी.
उन्होंने कहा बिरसा मुंडा ने न केवल आजादी में योगदान दिया था, बल्कि उन्होंने आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए भी कई कार्य किए थे. भले ही बिरसा मुंडा बहुत कम उम्र में शहीद हो गए थे, लेकिन उनके साहसिक कार्यों के कारण वह आज भी अमर हैं. हम सभी मिलकर उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास करेंगे.
वही नवनिर्वाचित सांसद श्री मुण्डा ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से मिलकर उनका हाल- चाल जाना. मौके पर सुरजू हासा, बिनसाई मुंडा, पांडेया मुंडा, अनमोल मुंडा आदि उपस्थित थे.