खूंटी : खूंटी से कांग्रेस प्रत्याशी काली चरण मुंडा रविवार को रांची में जेएमएम अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन मिले तथा आशीर्वाद लिया. आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 14 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के खूंटी जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, विल्सन टोपनो भी उपस्थित थे.

विज्ञापन
काली चरण मुंडा ने कहा कि झारखंड सदैव दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन का ऋणी रहेगा जिन्होंने जल, जंगल और जमीन के साथ साथ आदिवासियों और मूलवासियों के अस्तित्व की, उनके हितों को सुरक्षित रखने की लड़ाई लड़ी. अब एक मौका है जब हम प्रदेश से आदिवासी मूलवासी विरोधी मानसिकता वाले भाजपा को इस चुनाव में उखाड़ फेंके.

विज्ञापन